कॉलेज एक नजर में...

जनपद की इस अभावग्रस्त अंचल में 10+2 स्तर पर विज्ञान शिक्षा का स्तर दिनानुदिन गिरते जाना क्षेत्र के नागरिकों, अभिभावकों बुद्धिजीवियों के लिए चिन्ता का विषय बन गया था। महाराणा प्रताप इण्टरमीडिएट कालेज ने 10+2 स्तर पर विज्ञान शिक्षा की इस रिक्तता को भरने का प्रयास करके जनभावनाओं का समादर किया है। आपकी प्रिय शिक्षण संस्था महाराणा प्रताप इण्टरमीडिएट कालेज माध्यमिक स्तर पर विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में एक सुखद अनुभूति तथा नई सदी में देवरिया के नागरिकों के लिए अप्रतिम अपहार है। अभिभावकों की चिर प्रतीक्षित अभिलाषा कि उनके पाल्य कक्षा 1 से 12 तक की अविरत विज्ञान, कामर्स, कृषि तथा व्यवसायिक शिक्षा एक ही विद्यालय से प्राप्त कर सकेंगे, पूर्ण करके महाराणा प्रताप इण्टरमीडिएट कालेज प्रबन्ध अपने को गौरवान्वित अनुभव करता है। विज्ञान शिक्षा की दिशा में सतत् प्रयास, कठोर विद्यालयीय अनुशासन निपुण प्रबन्धन एवं परीक्षा सम्पादित कराकर महाराणा प्रताप इण्टरमीडिएट कालेज ने जनपद में विशिष्ट ख्याति अर्जित किया है। यदि आपका सहयोग, स्नेह एवं सम्बल हमें प्राप्त होता रहे तो हम विश्वास दिलाते है कि महाराणा प्रताप इण्टरमीडिएट कालेज जनपद में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

Management Committee

Maharana Pratap Intermediate College Kurmipatti

Photo Gallery

Maharana Pratap Intermediate College Kurmi Patti

महाराणा प्रताप इंटर कालेज कुर्मिपत्ती में गाँधी और लालबहादुर जयंती मनाया गया
Bhagat Singh
Principal Sir with Hina Khatun  Player of Under 17th Indian football team
In Media
राज्य और जिला टॉपर
Annual Sport Function Football ⚽ Mahakumbh
Mpic
Under 17th Indian football team
ATL2
ATL LAB
दो सौ मीटर की दौड में महाराणा प्रताप के छात्र प्रभात यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
दो सौ मीटर की दौड में महाराणा प्रताप के छात्र प्रभात यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
सम्मान समारोह में संबोधित किया महाराणा प्रताप इण्टर कालेज कुर्मीपट्टी के छात्रों को
फुटबॉल विजेता टीम
फुटबॉल विजेता टीम
1
High School Topper